
कैसे तय करें के वो कौनसा रंग है, जिससे आसमान और खूबसूरत हो गया?
किस रंग ने इसे इतना अद्भुत बनाया?
कैसे बताएँ कौनसी डाल संभाल बैठी है पेड़ की हरियाली को,
और कौनसा होगा वो पत्ता , जिससे पेड़ आबाद हुआ?
कैसे समझें के इतने रंगों से घिरा हुआ, ये चांद बेरंग क्यूँ है …
और क्यूं इन रंगीन फ़ूलों पे कालिख छायी है?
जाने दो जनाब, सब अगर बूझ पाते हम और आप ,
तो ऊपर वाले को कोई खाक मानता ??
अति सुंदर भाव।🙏🏼
LikeLike